वहीं सड़क मार्ग से 3,880 मीटर ऊंचाई पर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा जाने के लिए रोजाना सिर्फ 500 यात्रियों को अनुमति मिलने की बात भी कही गई थी। इस संबंध में मंगलवार को अमरनाथ श्राइन बोर्ड की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। आज भगवान अमरेश्वर की पवित्र छड़ी मुबारक ने डाउन-टाउन में हरी पर्वत पर स्थित मां शारिका भवानी की पूजा की। मां शारिका को श्रीनगर के मुख्य देवी और देवी पार्वती का भी स्वरूप माना जाता है।
दशनामी अखाड़ा के महंत दीपेंद्र गिरी के नेतृत्व में संत महात्माओं का एक जत्था आज सुबह जय बाबा बर्फानी भूखे को अन्न प्यासे को पानी, हर हर महादेव का जयघोष करते हुए पवित्र छड़ी मुबारक लेकर मां शारिका के दरबार पहुंचा। महंत दीपेंद्र गिरी की पवित्र छड़ी मुबारक से संरक्षक है। भगवान अमरेश्वर की पवित्र गुफा में छड़ी मुबारक के प्रवेश और छड़ी मुबारक की पूजा के लिए जाने पर पवित्र गुफा में मुख्य दर्शन और यात्रा के समापन का विधान है।
0 Comments
If you have any doubts, Please let me know and Please do not enter any spam link in the comment box.