38,902 नये मरीज , 23,672 हुए ठीक
स्वस्थ्य मंत्रालय ने कहा-मत्यु दर घटी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि देश में कोरोना के मामलों में मृत्यु दर घट रही है। मंत्रालय के अनुसार भारत दुनिया में कोरोना के मरीजों की सबसे कम मृत्यु दर वाले देशों में से एक है। ऐसे 29 राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश है जहां मामला मृत्यु दर देश के औसत से कम है। पांच राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में सीएफआर शून्य है और 14 में मृत्यु दर तक 1% से कम है। मंत्रालय ने कहा कि अस्पतालों में भर्ती मरीजों के कारगर क्लीनिकल प्रबंधन के चलते देश का सीएफआर 2.5 प्रतिशत से नीचे आया है।
1 महीने पहले यह दर 2.82% थी। जो 10 जुलाई को घटकर 2.72 हो गई और इसके बाद यह वर्तमान में 2.49% हो गई है। मणिपुर, नागालैंड, सिक्किम, मिजोरम, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में सीएफआर शून्य है। जिन राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में सीएफआर राष्ट्रीय औसत से कम है उनमें त्रिपुरा (0.19) प्रतिशत, असम (0.23), केरल (0.34), ओडिशा (0.51), गोवा (0.60), हिमाचल प्रदेश (0.75), बिहार (0.83), तेलंगाना (0.93), आंध्र प्रदेश (1.31), तमिलनाडु (1.45), चंडीगढ़ (1.71), राजस्थान(1.94),कर्नाटक (2.08), और उत्तर प्रदेश (2.36) शामिल है। और नयी दिल्ली में रविवार को अक्षरधाम के पास सीडब्ल्यूजी गांव में बने कोविद केयर सेंटर हुई जाँच पड़ताल।
कांग्रेस नेता सुष्मिता देव को अस्पताल से मिली छुट्टी
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव की जांच में कोरोना की पुष्टि ना होने पर उन्हें सिलचर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। देव की जांच में संक्रमण की पुष्टि होने पर उन्हें 8 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सिलचर से पूर्व कांग्रेसी सांसद देव ने ट्वीट किया, 12 दिन के बाद मेरी जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।
हरियाणा में मरीज 26000 पार
हरियाणा सरकार ने एनसीआर के जिलों में कर्फ्यू लगाने से मना कर दिया है। एनसीआर के गुरु ग्राम फरीदाबाद, झज्जर, सोनीपत और रोहतक में कर्फ्यू लगाने की सिफारिश राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने की थी। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को साफ तौर पर कहा कि कर्फ्यू नहीं लगेगा। मध्य प्रदेश में मरीजों का आंकड़ा 26,414 हो गया है। 24 घंटों की अवधि में राज्य में छह और लोगों की जान महामारी से गई। गुरुग्राम में दो तथा फरीदाबाद अंबाला सोनीपत व रोहतक में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
0 Comments
If you have any doubts, Please let me know and Please do not enter any spam link in the comment box.