प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अगस्त को 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा कर कोरोना वायरस महामारी की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की और कहा कि सभी मिलकर इन राज्यों में कोरोना को हराने में सफल हो जाते हैं तो देश भी जीत जाएगा क्योंकि आज 80% सक्रिय मामले इन्हीं राज्यों में है। वीडियो कांफ्रेंस के जरिए हुई इस बैठक में आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, पंजाब बिहार, गुजरात, तिलंगाना और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों तथा कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री से जमीनी स्थिति का जायजा लेने के बाद प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश सही दिशा में आगे बढ़ रहा है।
देश में मृत्यु दर पहले भी दुनिया के मुकाबले काफी कम थी और संतोष की बात है कि यह लगातार और कम हो रही है। 'इसका अर्थ है कि हमारे प्रयास कारगर सिद्ध हो रहे हैं। सबसे अहम बात है कि इससे पहले लोगों के बीच भी एक भरोसा बढ़ा है, आत्मविश्वास बढ़ा है, और डर भी कुछ कम हुआ है। मृत्यु दर को 1% से नीचे लाने का लक्ष्य जल्द प्राप्त किया जा सकता है।'
Had an extensive interaction on the COVID-19 situation with Chief Ministers of 10 states. CMs highlighted the efforts by their respective Governments to tackle the pandemic.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 11, 2020
https://t.co/lTlt3M7EcM
प्रधानमंत्री ने कहा, 'आज देश में सक्रिय मामले छह लाख से ज्यादा हो चुके हैं जिनमें से ज्यादातर मामले हमारे इन 10 राज्यों में ही हैं। इसलिए यह आवश्यकता थी कि यह 10 राज्य एक साथ बैठकर समीक्षा करें, चर्चा करें।' प्रधानमंत्री ने बिहार, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में जांच में तेजी लाने की तत्काल आवश्यकता पर बल दिया।
प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया कि बैठक में मोदी ने 'व्यापक सहयोग' के लिए राज्यों की तारीफ की और कहा कि इस महामारी के दौरान 'टीम इंडिया' ने मिलकर काम करने की भावना का 'उल्लेखनीय प्रदर्शन' किया है। इस दौरान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री यों ने अस्पतालों और स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों के सामने उत्पन्न चुनौतियों और दबाव के बीच चर्चा की है। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री में आर्थिक पैकेज मांगा
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बैठक में अधिकतर मुख्यमंत्रियों ने कोविड महामारी के मद्देनजर अपने-अपने राज्यों की अर्थव्यवस्था की हालत का जिक्र करते हुए केंद्र सरकार से आर्थिक पैकेज की मांग की। बैठक के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा कि कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आर्थिक पैकेज की मांग की। ट्वीट के मुताबिक सिंह ने एसडीआरएफ के तहत कोरोना संबंधी खर्चो के लिए रखी गई शर्तों में लचीलापन लाने का आग्रह किया और केंद्र सरकार के जांच केंद्रों में कोरोना जांच की क्षमता बढ़ाने का भी आग्रह किया। प्रधानमंत्री ने बैठक के दौरान दिल्ली और आसपास के राज्यों के साथ मिलकर इस महामारी से सफलतापूर्वक निपटने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रणनीति का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस रणनीति के मुख्य स्तंभ में निषिद्ध क्षेत्रों को अलग करना और स्क्रीनिंग पर ध्यान केंद्रित करना रहा है, विशेषकर अधिक जोखिम वाले वर्ग में।
नए मामलों की संख्या कमी, सामने आये 53,601 मरीज
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1 दिन में सामने आने वाले मरीजों की संख्या में कमी आई है और 11 अगस्त को यह आंकड़ा 56,601 रहा। देश में पिछले 4 दिन से लगातार 60,000 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 11 अगस्त को सामने आए 53,601 नए मरीजों के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 22,68,675 हो गई है और स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 15,83,490 हो गई है। इस तरह देश में स्वस्थ होने के दर भी 69.80% हो गई है। मंत्रालय द्वारा सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 871 और लोगों की मौत के बाद मृतकों को की कुल संख्या बढ़कर 45,257% हो गई। देश में फिलहाल 6,39,929 मरीजों का इलाज चल रहा है जो कि देश में कुल संक्रमितों की संख्या का 28.21% है।
0 Comments
If you have any doubts, Please let me know and Please do not enter any spam link in the comment box.