इस बार बिना भक्तो के श्रीकृष्ण जन्मोत्स्व
![]() |
इमेज |
कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर मंदिरों में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध के बीच बुधवार को मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। संभवत: यह पहला अवसर होगा जब भक्त जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण के दर्शन नहीं कर सकेंगे। श्री कृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन व ब्रज के सभी मंदिरों के संचालक, सेवायत एवं प्रबंधकों के बीच हुई वार्ता में कोरोनावायरस महामारी के दिशा-निर्देशों का अनुपालन का निर्णय लिया गया। इसी के तहत मथुरा वृंदावन, गोवर्धन, बरसाना, नंदगांव, गोकुल-महावन-बलदेव आदि सभी तीर्थ स्थलों के मंदिर 10 अगस्त की दोपहर 12:00 से 13:00 दोपहर बाद तक श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे। हालांकि मंदिर के अंदर सेवादार सभी परंपराएं पूर्वक संपन्न कराते रहेंगे।
श्री कृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को मनाने के लिए श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर में बड़ी तैयारियां की गई है। परिसर के सभी मंदिरों (भगवान केशवदेव मंदिर, श्री गर्भग्रह, श्री योगमाया मंदिर एवं भागवत भवन) को बड़े ही भव्य एवं दिव्य रूप से सजाया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन में श्रद्धालु इस बार दूरदर्शन व अन्य चैनलों द्वारा टीवी पर सीधे प्रसारण के जरिए श्री कृष्ण जन्मोत्सव में शामिल हो सकेंगे।
उन्होंने जन्माष्टमी पर्व के आयोजनों के संबंध में बताया कि बुधवार को प्रातः दिव्य शहनाई एवं नगाड़ों के वादन के साथ भगवान की मंगला आरती के दर्शन होंगे। इसके बाद भगवान का पंचामृत अभिषेक किया जाएगा एवं ठाकुर जी के प्रिय स्तोत्रों का पाठ एवं पुष्पार्चन संपन्न होगा। मध्य रात्रि 12:00 बजे कन्हैया की प्राकट्य आरती प्रारंभ होगी।
यह भी पढ़ें: इस बार अष्टमी की रात रोहिणी नक्षत्र नहीं
यह भी पढ़ें: Krishna Janmashtami 2020 STORY
0 Comments
If you have any doubts, Please let me know and Please do not enter any spam link in the comment box.